राज्य के अधिकतर जिलों में लू और प्रचंड गर्मी, उत्तर बिहार में 18 से 20 तक बारिश की चेतावनी

राज्य के अधिकतर जिलों में लू और प्रचंड गर्मी, उत्तर बिहार में 18 से 20 तक बारिश की चेतावनी

PATNA : बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी लगातार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। पारे में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी से पटना सहित ज्यादातर जिलों में सुबह आठ बजे से ही लोग गर्मी से बेहाल रहे। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि सूबे में 72 घंटों तक लू की स्थिति रहेगी। बारिश नहीं होने की स्थिति में कई जगहों पर पारा 44 डिग्री तक जा सकता है। जिन जिलों के लिये अलर्ट है वहां विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।


वहीं भीषण गर्मी के बीच उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश से राहत भी मिल सकती है। पुरवा हवा के प्रभाव और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी से उत्तर बिहार में गरज तड़क और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस ओर 18 से 20 अप्रैल के बीच बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया व एक अन्य जिला शामिल है। 


बता दें कि शुक्रवार को बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया है। गर्मी और लू को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में अगले 72 घंटे तक पश्चिमी हवाओं का प्रवाह जारी रहेगा और हवा बहने की वजह से तापमान 41 से 43 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच दर्ज किया जाएगा। 


मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच बाहर निकलने से परहेज करें। अगर बहुत जरूरी ना हो तो लोग घरों से बाहर ना निकलें। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के साथ-साथ बीमार लोगों से मौसम विभाग में आग्रह किया है कि वह तेज धूप की रोशनी में आने से बचें।



मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी में कहा गया है कि राज्य में कई इलाकों के अंदर तापमान अगले 72 घंटे के अंदर 44 डिग्री से 45 डिग्री के बीच पहुंच जाएगा इसलिए उचित सावधानी जरूरी है। लोगों से कहा गया है कि गर्मी का जोखिम कम करने के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखें पानी और तरल पदार्थ का सेवन करें।



साथ ही साथ अलग-अलग सरकारी एजेंसियों के माध्यम से भी इस मामले में प्रचार प्रसार करने का आग्रह मौसम विभाग ने किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों खासतौर पर दक्षिण मध्य और दक्षिणी पश्चिमी इलाके में लू की प्रबल संभावना है।