MUZAFFARPUR: उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शिवालय मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये है। कावड़ियों और शिव भक्तों की सुरक्षा में मुजफ्फरपुर शहर में 1700 पुलिस जवान के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है। इतना ही नहीं करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस पूरे श्रावणी मेले की निगरानी करेगी।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सुरक्षा का घेरा काफी सख्त रहने वाला है। कांवरियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसे को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। मुजफ्फरपुर के साथ-साथ आसपास के जिले से भी पुलिस बल और पदाधिकारी को श्रावणी मेला को देखते हुए प्रतिनियुक्ति की गई है। जो इस बार 2 माह तक चलने वाले श्रावणी मेला में अपनी सेवा देंगे।
सेवा देने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। एसएससी ने बताया कि 17 सौ पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त सादे लिबास में भी कुछ पुलिसकर्मियों को जवाबदेही दी गई। जो शिवभक्त कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात रहेंगे।
इसके अतिरिक्त पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम और बाइक दस्ता भी कांवरिया पथ में असामाजिक तत्वों पर निगाह रखेगी। किसी तरह की सुरक्षा में चूक नहीं हो इसका प्रशासन हर संभव प्रयास सुनिश्चित करेगा। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम में भी निगरानी रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो पूरे शहरी क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान रखेंगे और पल-पल इसका मॉनिटरिंग एसएससी के साथ-साथ अन्य वरीय पुलिस अधिकारी करते रहेंगे।