उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 4 महीने बाद दिया इस्तीफा, आज BJP विधानमंडल दल नए नेता को चुनेगा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 4 महीने बाद दिया इस्तीफा, आज BJP विधानमंडल दल नए नेता को चुनेगा

DESK : 4 महीने तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद तीरथ सिंह रावत ने आखिरकार अपना इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। आज बीजेपी विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है तकरीबन 3 बजे इस बैठक में पार्टी के विधायक नए मुख्यमंत्री को चुनेंगे। उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संवैधानिक कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपने इस्तीफे की पेशकश की और बाद में इसे गवर्नर को सौंप दिया। 


दरअसल उत्तराखंड में अगले साल जनवरी महीने में विधानसभा चुनाव होना है। इसके 6 महीने पहले राज्य में कोई उपचुनाव नहीं कराया जा सकता लिहाजा तीरथ सिंह रावत को इस्तीफा देना पड़ा है। आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं है और सीएम बने रहने के लिए उन्हें 6 महीने के अंदर किसी सदन का सदस्य बनना था। तीरथ सिंह रावत ने जनप्रतिनिधि कानून की धारा 151 ए के तहत अब अप चुनाव को संभव नहीं मानते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। 


बीती रात तकरीबन 10 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राजपूत पहुंचे और वहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। आज दोपहर 3 बजे उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है इसमें नए सीएम का चुनाव होगा। इस रेस में सतपाल महाराज धन सिंह समेत चार बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। नरेंद्र सिंह तोमर को पार्टी ने पर्यवेक्षक के नियुक्त किया है। उत्तराखंड में जिन अन्य चेहरों के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा है उनमें पुष्कर धामी और रीतू खंडूरी का नाम भी शामिल है। अगले साल जनवरी महीने में चुनाव होने हैं। तीरथ सिंह रावत 10 मार्च को इसी साल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनाए गए थे।