zakir hussain Hospitalised: देश के मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (zakir hussain) की तबीयत बिगड़ गई है। वह फिलहाल अमेरिका में हैं, जहां सैन फ्रैंसिस्को के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत नाजुक (zakir hussain critical condition) बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी।
जाकिर हुसैन के करीबी लोगों की मानें तो पिछले हफ्ते भी उन्हें दिल से जुड़ी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या से भी जूझ रहे हैं। उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम उनके हेल्थ पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
जाकिर हुसैन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया उनके करोड़ों फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। बता दें कि 73 साल के जाकिर हुसैन तीन साल की उम्र से ही तबला बजाने की प्रैक्टिस करने लगे थे और सात ताल की उम्र में उन्होंने तबला बजाना भी शुरू कर दिया था। वह न सिर्फ एक तबला वादक हैं बल्कि बेहतरीन एक्टर भी है, जिन्होंने 80 की दशक की कुछ फिल्मों में भी काम किया था।