टेकऑफ से पहले विमान का फटा टायर, सभी यात्री सुरक्षित

टेकऑफ से पहले विमान का फटा टायर, सभी यात्री सुरक्षित

DESK: एयरलाइंस को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। कभी विमानों के कई घंटे लेट होने पर हंगामा मचाये जाने का मामला सामने आता है तो कभी स्टाफ से हाथापाई करते यात्रियों की तस्वीर सामने आती है। कभी यात्री के टॉयलेट में डेढ़ घंटे तक बंद रहने का मामला भी सामने आता है तो कभी रनवे पर भोजन करते भी यात्री दिखने लगते हैं। इस बार फिर एयरलाइन सुर्खियों में आ गया है। 


इस बार इंटरनेशनल फ्लाइट में कुछ अजब ही हुआ। घटना चेन्नई एयरपोर्ट की है जहां मलेशिया के लिए उड़ान भरने वाले अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का पिछला टायर उड़ाने भरने से कुछ देर पहले ही अचानक फट गया। राहत की बात यह रही कि विमान में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। 


विमान में सवार सभी 130 यात्री सुरक्षित हैं। सभी को सुरक्षित तरीके से फ्लाइट से उतारा गया है। सभी पैसेंजर को फिलहाल चेन्नई के होटलों में ठहराया गया है। सभी यात्रियों को 19 जनवरी की सुबह इंटरनेशनल फ्लाइट में बिठाया जाएगा। जिसके बाद चेन्नई से मलेशिया के लिए सभी 130 यात्री रवाना होंगे।