DELHI: दिल्ली में RLJD सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर NDA की रणनीति पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीतिक हालत पर भी बातचीत हुई। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनन्द भी मौजूद थे।
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी एनडीए गठबंधन में शामिल है। इसलिए लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर भी मंथन हुआ। जल्द सीट शेयरिंग करने को लेकर भी बातचीत हुई। उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई। बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर एनडीए की जीत कैसे हो इसे लेकर रणनीति बनाई गयी। उपेंद्र कुशवाहा की अमित शाह से मुलाकात के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है।
जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। बुधवार को जेडीयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन के पार्टी से इस्तीफा देते ही उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया के जरिये नीतीश पर हमला बोलते हुए लिखा कि..आदरणीय श्री @NitishKumar जी, शायद अब आपको मेरी बात समझ में आ रही होगी। आपकी एक ग़लती आपकी पार्टी के सर्वनाश का कारण है। लम्हों ने खता की, सदियों ने सजा पायी। बहुत पहले ही हमने कह दिया था कि राजद-जदयू डील के साथ ही श्री @NitishKumar जी की पार्टी निपट चुकी है। डूबती नैया पर सवार होकर कोई भी व्यक्ति चुनाव की वैतरणी पार नहीं कर सकता है, इसलिए श्री नीतीश जी सहित उनकी पार्टी के अन्य नेता इधर-उधर संपर्क में हैं।