PATNA: कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है. आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार को घेरा है.
कुशवाहा ने सीएम नीतीश से पूछा है कि जब यूपी की सरकार कोटा में फंसे अपने हजारों छात्रों का वापस 200 बसों को ला सकती हैं तो बिहार सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती है. कुशवाहा ने कहा कि जिसके बच्चे कोटा में फंसे हैं उनके परिजन भयभीत है. लेकिन फिर भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.
बता दें कि कुशवाहा से पहले तेजस्वी यादव ने भी यह सवाल उठाया था. कोरोना संकट में बिहार के करीब तीन हजार छात्र फंसे हुए है. कुछ छात्र खुद वहां से आए. इसको लेकर कोटा जिला प्रशासन परमिशन देने को तैयार है. लेकिन बिहार सरकार को इससे एतराज है. बिहार सरकार का कहना है कि जब कोटा में करीब 50 कोरोना का केस आ चुका है तो ऐसे में वहां से छात्रों को बिहार लाना ठीक नहीं है. जो छात्र बिहार आए है उनको होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.