PATNA: युवा लोक समता के कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया हैं. कुशवाहा ने कहा कि ‘’नीतीश कुमार का हाल उस मजबूर व्यक्ति की तरह है जिसे कोर्ट से एक बार सजा मिली थी कि सजा के रूप में वह 100 प्याज खाए या 100 जूते. वह आदमी पहले प्याज खाता हैं मगर उससे दिक्कत होने से फिर जूता की पेशकस करता हैं. मगर जूता से चोट लगने पर वह फिर से प्याज खाने को मजबूर हो जाता हैं.’’
बीजेपी ने नीतीश का किया बुरा हाल
कुशवाहा यही नहीं रूके आगे कहा कि नीतीश कुमार की हालत बीजेपी वालों ने खराब कर दी है. नीतीश कुमार को प्रशांत किशोर सही सलाह दे रहे हैं. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं. खुद जदयू के संविधान में भी यह बात लिखी हुई है. लेकिन वह इसको मानने को तैयार नहीं हैं.
प्रशांत किशोर की तारीफ, कहा- गलत जगह फंस गए हैं
कुशवाहा ने एक तरह नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे थे तो वही दूसरी तरह प्रशांत किशोर की तारीफ कर रहे थे. कहा कि प्रशांत किशोर अच्छे आदमी हैं, आपके समझाने से नीतीश कुमार समझने वाले नहीं हैं. आप गलत जगह पर फंस गए हैं. आप गलत जगह पर मत फंसिए. आपमें कुछ योग्यता हैं. आपका नाम आता है तो हट जाइये नहीं तो आप पर भी छिंटा पड़ जाएगा. आपके काम को तो पूरा देश जानता हैं. कार्यक्रम में विवादित बयान कुशवाहा दे रहे थे तो उस दौरान मौजूद लोग जमकर ठहाके लगा रहे थे.