नीतीश कुमार आपकी अंतरात्मा क्यों नहीं जागती, बिहार को बचा लिजिए नहीं तो राजनीति से सन्यास ले लीजिए

नीतीश कुमार आपकी अंतरात्मा क्यों नहीं जागती, बिहार को बचा लिजिए नहीं तो राजनीति से सन्यास ले लीजिए

PATNA: बिहार में कोरोना कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. हर दिन 1200-1400 कोरोना मरीज मिल रहे हैं. स्थिति ऐसी हो गई हैं कि हॉस्पिटल में मरीजों को जगह नहीं मिल रहा है. इसको लेकर राजनीतिक दल नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी नहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

बिहार को बचाइये नहीं तो सन्यास ले लीजिए

कुशवाहा ने जेडीयू नेता का वीडियो शेयर करते हुए नीतीश पर निशाना साधा है. जेडीयू नेता ने पीएमसीएच में इलाज के अभाव में अपने जीजा की मौत होने पर फेसबुक लाइव आकर नाकामियों को गिनाया था. उस वीडियो को शेयर करते हुए कुशवाहा ने कहा कि ''नीतीश कुमार जी ऐसे हृदयविदारक दृश्यों को देखकर भी आपकी अंतरात्मा जागती क्यों नहीं ? हिम्मत कीजिए, आगे आइये, बिहार और बिहारवासियों को बचा लीजिए अन्यथा लोगों से माफी मांगकर राजनीति से सन्यास ले लीजिए.''

पीएमसीएच का दिखाया था हाल

जीजा की मौत के बाद पटना महानगर के जेडीयू युवा इकाई के प्रवक्ता अमित कुमार सिंह ने फेसबुक लाइव आए हैं और पीएमसीएच की व्यवस्था की पोल खोल दी. लाइव के दौरान दिखाया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं हैं. नर्स भी नहीं दिख रही है. हॉस्पिटल में सिर्फ गार्ड दिख रहे हैं. पूछने पर कहा जाता है कि टाइम होने पर डॉक्टर और नर्स आएंगे. इलाज के अभाव में मेरे जीजा की मौत हो गई. अगर समय पर उनका इलाज किया जाता तो जान बच सकती थी. पीएमसीएच में शव पड़ा है. 

पार्टी के कई नेताओं से मांगी मदद, लेकिन नहीं मिली मदद

अमित ने आरोप लगाया कि उसने अपने जीजा की जान बचाने के लिए अपने पार्टी के कई सीनियर नेताओं को कॉल किया. लेकिन किसी ने मदद नहीं की. अगर किसी ने मदद की होती है इलाज हो जाता और उसके जीजा की जान बच सकती थी.