PATNA: उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से अलग होने के बाद बड़ा खुलासा किया है. कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आरजेडी दोनों मिलकर काम कर रहे हैं. दोनों के अंदर ही अंदर गठबंधन हुआ है. आरजेडी के रवैया से चर्चा जोरों पर है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह बीएसपी के साथ उनका गठबंधन हो गया है. अब इस नए गठबंधन के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में होंगे. वह बिहार के बदलाव के लिए काम करेंगे. कुशवाहा ने अबकी बार शिक्षा वाली सरकार का नारा दिया है.
कुशवाहा ने कहा कि आम भावना के साथ महागठबंधन के साथ थे, लेकिन जिस रूप से महागठबंधन चल रहा था उसके साथ चलते रहे तो नीतीश कुमार के रवैया से बिहार को मुक्त नहीं करा पाते. बिहार के कुशासन से निकालना है. नीतीश कुमार ने कई बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन कुर्सी बचाने में सबकुछ खत्म कर दिए.
कुशवाहा ने कहा कि युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलेगा तभी बेहतर रोजगार मिलेगा. आज पढ़े लिखें युवाओं को 5 हजार रुपए की नौकरी नहीं मिल पा रही है. नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे, लेकिन वह पुरानी सरकार की राह पर चले पड़े, उसी रास्ते पर चलते रहे. लूटने का तरीका बदल लिया, अब अधिकारियों को सामने कर दिया गया है. आज बिना घूस के कोई काम नहीं होता है.
लालू सीएम रहते अपने बेटों को नहीं पढ़ा पाए
कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार हर मोर्चा पर बिफल हैं. दलितों के साथ अत्याचार चरम पर है. लालू सरकार और नीतीश सरकार दोनों एक ही सिक्के के दोनों पहलू है. आज शिक्षा की स्थिति है उसको देख रहे हैं. 15 साल पहले कैसे शिक्षा होती थी. बिहार के सीएम रहते लालू प्रसाद अपने दोनों बेटों को मैट्रिक पास तक नहीं करा पाए. रिजल्ट आपके सामने हैं.