कुशवाहा बोले.. BJP की एजेंडा के सामने RJD-JDU नतमस्तक, नीतीश- तेजस्वी को जेल जाने का डर

कुशवाहा बोले.. BJP की एजेंडा के सामने RJD-JDU नतमस्तक, नीतीश- तेजस्वी को जेल जाने का डर

PATNA: उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी और जेडीयू पर जमकर निशाना साधा. कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी अपना एजेंडा चलाती है. उस एजेंडा में नीतीश कुमार हो या आरजेडी के नेता हो सभी उसके एजेंडे के सामने नतमस्तक हैं. दोनों को डर हैं कि विरोध करेंगे तो जेल जाएंगे. तेजस्वी यादव को डर है कि विरोध करेंगे तो उनके पिता बाहर नहीं निकल पाएंगे. उनके खिलाफ कई केस चल रहा वह जेल चलेंगे जाएंगे. वही डर नीतीश कुमार को भी हैं. उनको भी डर हैं कि सृजन घोटाला में वह जेल जा सकते हैं. इसलिए कुछ नहीं बोलते हैं. 



उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह बिहार में 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे. यही नहीं कुशवाहा ने कहा कि वह बिहार में बिहार को सम्मान देंगे. सरकार में महिलाओं को अहम जिम्मेवारी सौंपेंगे. 

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार वोट के लिए मजार पर चादर पोशी करने के लिए जा रहे हैं. यह सब वोट के लिए कर रहे हैं. लेकिन जनता उनको जान चुकी है. अल्पसंख्यक समाज के लोग जवाब देंगे. कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के नेता भी माय समीकरण की बात करते हैं. लेकिन इस समाज के लोगों को टिकट कम देते हैं.