PATNA : लोकसभा चुनाव के पहले उपेंद्र कुशवाहा पाला बदलकर महागठबंधन में चले गए थे लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी का जनता दल यूनाइटेड में विलय हो गया. उस वक्त कुशवाहा की घर वापसी को लेकर नीतीश कुमार की रणनीति शायद बहुत लोगों को समझ में नहीं आई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे नीतीश की रणनीति का असर दिखने लगा है. पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल में नाइट कर्फ्यू के मसले पर नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाई थी और अब उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश के बचाव में संजय जायसवाल को नसीहत दे डाली है.
उपेंद्र कुशवाहा ने डॉ संजय जायसवाल के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि फिलहाल राजनीतिक बयानबाजी का वक्त नहीं है. कुशवाहा ने सीधे-सीधे इसके लिए संजय जयसवाल को चोट किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी की तरफ से नाइट कर क्यों को लेकर उठाई गई सवालों से जुड़ी खबर को ताजा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है. "जयसवाल जी, अभी राजनीतिक बयानबाजी का वक्त नहीं है."
उपेंद्र कुशवाहा का यह बयान बताता है कि वह नीतीश कुमार के इशारे पर बीजेपी को आंख दिखा रहे हैं. इसके पहले कुशवाहा तेजस्वी यादव को भी खरी-खोटी सुना चुके हैं. राजनीतिक जानकारों को भी अब तो समझ में आने लगा है कि दरअसल उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का जेडीयू में विलय कराकर नीतीश कुमार किस तरह कुशवाहा का इस्तेमाल करना चाहते हैं.