Bihar News: पटना में छात्र ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, 2 दिन तक कमरे में पड़ा रहा शव Bihar Water Sports : अब विहार में भी गोवा जैसा ...शुरू होंगे वॉटर स्पोर्ट्स, बढ़ेगा पर्यटन रोमांच India pakistan war 2025: जानिए क्या होता है 'काइनेटिक' और 'नॉन-काइनेटिक' हमला...भारत ने पाकिस्तान पर किया दोनों का इस्तेमाल! India Pakistan War: पाकिस्तान की मदद करने खुलकर मैदान में उतरा तुर्की, इस गद्दार को सबक सिखाने का भारत के पास सुनहरा अवसर S-400 Missile defence system: पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को भारत ने S-400 डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम, जानिए इस घातक हथियार की खासियत Bihar News: दोस्तों के संग नहाने गया नाबालिग... लौटा ही नहीं, गाँव में छाया मातम Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी
1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Mar 2021 05:45:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एक लंबे समय के अंतराल के बाद अपने पुराने साथी नीतीश कुमार के साथ आ गए हैं. कुशवाहा ने रालोसपा का विलय जेडीयू में करा दिया है. रविवार को सीएम नीतीश ने खुद कुशवाहा को जेडीयू में शामिल कराया और उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया. लेकिन हम आपको कुशवाहा के कुछ ऐसे बयानों के बारे में फिर से बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर दिए थे. इन बयानों के बारे में जानकार आपको भी काफी हैरानी होगी.
बात 3 साल पहले की है. 21 दिसंबर 2018 को शाम में 5 बजकर 18 मिनट पर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की यूएसपी पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए ये कह दिया था कि क्या मुख्यमंत्री आवास में अपराधी घुसकर एके-47 चलाएंगे, तब नीतीश को पता चलेगा कि बिहार में लालू-राबड़ी राज के जंगलराज से बदतर स्थिति है. कुशवाहा ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि "क्या 1अण्णे मार्ग में अपराधी घुस कर एके-47 चलाएंगे, तब आपको पता चलेगा कि राज्य में कथित जंगल राज से बदतर स्थिति है आज?"
गौरतलब को कि साल 2018 में राजधानी पटना के बड़े कारोबारी गुंजन खेमका की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. थी. गुंजन खेमका पटना से जब हाजीपुर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उनके ऊपर गोलियों से हमला कर दिया. अंधाधुंध गोली चलने से गुंजन खेमका को गाड़ी में ही गोली लग गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.
यह वही वक्त था, जब कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. कुशवाहा ने 10 दिसंबर 2018 को पीएम मोदी के काम करने के तरीके पर ऊँगली उठाते हुए खुद को एनडीए से अलग कर लिया और अगले ही साल 2019 में महागठबंधन का डोर थामकर लोकसभा चुनाव लड़े.
केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कुशवाहा कारोबारी गुंजन खेमका के परिजनों से मिलने पटना पहुंचे. खेमका के परिजनों से भेंट कर कुशवाहा ने उन्हें सात्वना दी और सीएम नीतीश कुमार की यूएसपी पर सवाल खड़ा किया. विधि व्यवस्था पर जमकर हमला बोलते हुए कुशवाहा ने तह सीएम आवास में AK-47 चलने की बात कह दी.
गौरतलब हो कि 8 साल बाद सीएम नीतीश का नेतृत्व कबूलने वाले कुशवाहा ये भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार सुशासन की गरिमा को बनाये रखने के लिए आखिर रालोसपा के और कितने साथियों की बलि लेंगे. पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल निवासी सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुशवाहा की गोली मार कर हत्या किये जाने की घटना से नाराज कुशवाहा ने ये बात कही थी.