CAA-NRC के विरोध में उपेंद्र कुशवाहा की "समझो समझाओ देश बचाओ" यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू

CAA-NRC के विरोध में उपेंद्र कुशवाहा की "समझो समझाओ देश बचाओ" यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू

MADHEPURA: NRC और CAA के विरोध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समझो समझाओ, देश बचाओ जागरूकता यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के दूसरे चरण में आज कुशवाहा की यात्रा सहरसा से शुरू होगी.


सहरसा के बाद उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा  मधेपुरा, बिहारीगंज, धमदाहा और पूर्णिया तक जाएगी. कुशवाहा की इस यात्रा में उनके साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं. आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा NRC और CAA के  बारे में बिहार के आम नागरिकों को जानकारी देने के लिए "समझो समझाओ देश बचाओ" यात्रा कर रहे हैं. 


कुशवाहा ने इस यात्रा का ऐलान करते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि देश के अंदर CAA जैसा काला कानून लागू किया गया है जो देश को तोड़ने वाला है. कुशवाहा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि NRC का विरोध देखते हुए अब उसे NPR के नाम से लागू करने की साजिश रची गई है. कुशवाहा लगातार यह कह रहे हैं कि देश के लोगों की नागरिकता पर सवाल उठाने वाली हिटलर शाही सरकार की मंशा को वह कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने NPR को NRC लागू करने के पहले केंद्र सरकार की तरफ से उठाया गया पहला कदम बताया है.