बिहारियों की बदहाली पर कुशवाहा का सवाल, कोर्ट के भरोसे अपनी नाकामी कबतक छिपाएंगे नीतीश जी?

बिहारियों की बदहाली पर कुशवाहा का सवाल, कोर्ट के भरोसे अपनी नाकामी कबतक छिपाएंगे नीतीश जी?

PATNA : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच राज्य के बाहर फंसे बिहारियों को लेकर आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से नीतीश कुमार से सवाल पूछा है. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह सवाल किया है कि अगर आप सरकार में हैं तो फिर संकट में फंसे लाखों बिहारी छात्रों और मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा है.


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार को छोड़कर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल. पंजाब , हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों ने अपने अपने लोगों को वापस बुला लिया. लेकिन बिहार सरकार इनसे कुछ भी नहीं सीख रही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि आखिर नीतीश कुमार कब तक अपनी नाकामी कोर्ट के भरोसे छिपाते रहेंगे. 

आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा सहित देश के अन्य हिस्सों में बिहारी छात्र फंसे हुए हैं जहां अन्य राज्य सरकारों ने अपने लोगों को वापस बुलाया है. वहीं, नीतीश सरकार ने स्पष्ट तौर पर लॉकडाउन तोड़ किसी के भी बिहार आने पर रोक लगा रखी है. अब कुशवाहा इसी मुद्दे पर नीतीश सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं