Bihar Cabinet Meeting: उपचुनाव के बाद नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक,सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को मिलेगा बड़ा उपहार

Bihar Cabinet Meeting:  उपचुनाव के बाद नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक,सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को मिलेगा बड़ा उपहार

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। दिवाली छठ और उपचुनाव के कारण पिछले तीन सप्ताह से कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई थी। अब आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को नीतीश सरकार कैबिनेट की बैठक में 3% डीए का तोहफा दे सकती है। 


जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने दिवाली से काफी पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे दिया है, बिहार के कर्मचारी और पेंशन भोगी दिवाली छठ से महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से लगातार इसमें बदलाव होता रहा है। आज बृहस्पतिवार को बैठक होने जा रही है। 11:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी। 


बताया जा रहा है कि 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतिम कैबिनेट की बैठक की थी जिसमें 25 एजेंडे पर मुहर लगी थी। मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने का बड़ा फैसला लिया गया था। इसके लिए बीसीए से 7 वर्षों के लिए ₹1 पर एमओयू करने की स्वीकृति दी गई थी। इसी तरह के कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए थे। 


बता दें कि  अब आज 3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इसमें नौकरी और रोजगार को लेकर भी सरकार फैसला ले सकती है। बिहार सरकार लाखों कर्मचारी के लिए डीए का फैसला भी ले सकती है। दिवाली से पहले ही डीए देने की चर्चा थी लेकिन उस समय कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई। अब दिवाली, छठ और विधानसभा उपचुनाव के बाद यह कैबिनेट की बैठक हो रही है, तो सरकार डीए को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार ही बिहार सरकार डीए बढ़ाती है। बिहार में 11 लाख के करीब सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारी हैं। जिन्हें डीए बढ़ने का लाभ मिलेगा।