UPA का नाम INDIA रखे जाने का मामला: विपक्षी दलों के गठबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

UPA का नाम INDIA रखे जाने का मामला: विपक्षी दलों के गठबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

DELHI: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरू में संपन्न हुई। इस बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए। इस मौके पर यूपीए का नाम इंडिया रखा गया। मंगलवार को विपक्षी एकता के गठबंधन के नाम इंडिया पर मुहर लगा दी गई। 


अब इस नाम को लेकर विपक्षी दलों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। दिल्ली के बाराखंभा रोड थाने में 26 राजनीतिक दलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है। विपक्षी दलों का नाम इंडिया रखे जाने के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन के खिलाफ दिल्ली के वकील अवनीश मिश्रा ने बाराखंभा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने पर आपत्ति जतायी है। 


बता दें कि पटना से लेकर बेंगलुरु तक मीटिंग के बाद विपक्षी गठबंधन का नामकरण INDIA के तौर पर हो गया है। लोकसभा के लिए 26  विपक्षी दलों ने नाम पर सहमति बना ली और अब 11 लोगों की टीम बनाई जाएगी, जो संयोजन का काम देखेगी। लेकिन सबसे अहम मसले सीट शेयरिंग पर बात नहीं हो पाई है। इस पर बातचीत अगले बैठक यानी मुंबई में बात करने पर सहमति बनी है। उसी मीटिंग में संयोजकों के तौर पर भी 11 नामों पर मुहर लगेगी।