UP से शराब पटना लाकर बेचने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में ब्रांडेड वाइन और 1.22 लाख कैश जब्त, किराये के कमरे से किया जाता था होम डिलीवरी

UP से शराब पटना लाकर बेचने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में ब्रांडेड वाइन और 1.22 लाख कैश जब्त, किराये के कमरे से किया जाता था होम डिलीवरी

PATNA: यदि आप अपना मकान किराये पर किसी को देते हैं तो अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें। क्योंकि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना के जक्कनपुर इलाका स्थित नरेश सिंह गली में छापेमारी की तो वहां किरायेदार के रूम से शराब की बड़ी खेप मिली है। घर के कमरे से पटना में शराब की होम डिलीवरी हो रही थी लेकिन मकान मालिक और आस-पास के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी। 


बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। इस कानून के तहत शराब पीना और बेचना सख्त मना है। यदि कोई ऐसा करता है कि उस पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जक्कनपुर थाने की पुलिस ने जब गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में  छापेमारी की तब वहां किरायेदार के कमरे से 4265 बोतल शराब बरामद किया गया। वही 1.22 लाख कैश भी जब्त किया है। साथ ही 4 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 


पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह छापेमारी की। किरायेदार के रूम से जब्त शराब की कीमत 5 लाख रुपए बतायी जा रही है। सदर ASP स्वीटी सेहरावत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों ने एक कमरा किराये पर लिया था। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से ये लोग ट्रेन और कार के जरिये विदेशी शराब पटना लाते थे और इसी किराये के कमरे में छिपाकर रखते थे। इसी रूम से पूरे पटना में ये लोग शराब की होम डिलीवरी किया करते थे। ना ही मकान मालिक और ना ही इलाके में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी थी। सभी को लगता था कि ये स्टूडेंट और कंप्टीशन की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। 


लेकिन तभी किसी ने पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने छापेमारी की और विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया। वही मौके से 4 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 1 लाख 22 हजार रूपया नकद बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब मुख्य धंधेबाज सागर ने बताया कि ट्रेन और कार से उत्तर प्रदेश जाते थे और वहां से शराब  पटना लाकर उसकी होम डिलीवरी किया करते थे। सागर की निशानदेही पर अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। किराये के कमरे से बरामद शराब की बड़ी खेप को देख पुलिस भी हैरान रह गयी। वही पूरे इलाके में इसी बात की चर्चा हो रही है।