1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jul 2020 01:04:51 PM IST
- फ़ोटो
DESK: विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब पुलिस विकास के भाई को खोज रही है. विकास के भाई पर यूपी पुलिस ने इनाम की घोषणा कर दी है. फिलहाल विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश को 20 हजार रुपए का इनाम रखा है.
बार-बार बदल रहा लोकेशन
दीप की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन वह बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा है. जिसके कारण वह अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है. दीप प्रकाश पर लखनऊ में कृष्णानगर कोतवाली में जालसाजी समेत कई मामले दर्ज है. विकास के परिजन दीप के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.
आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से चल रहा फरार
गैंगस्टर विकास दुबे ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर 2 जुलाई को अपने गुर्गों के साथ हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी समेत 8 जवान मारे गए थे. इसके बाद विकास दुबे, उसका भाई दीप प्रकाश और बाकी गुर्गे फरार चल रहे थे. विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले यूपी पुलिस ने उसके पांच गुर्गों का एनकाउंटर कर दिया था. उज्जैन में गिरफ्तार विकास दुबे को जब पुलिस 10 जुलाई का ला रही थी. कानपुर लाने के दौरान विकास जिस गाड़ी में सवार था वह पलट गई. वह पुलिस का हथियार लेकर फायरिंग करने लगा. इस दौरान पुलिस ने विकास दुबे का भी एनकाउंटर कर दिया था.