ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का चलन बढ़ा, 1.50 करोड़ की स्मैक जब्त; नेपाल से भारत पहुंची थी खेप Benefits of red wine: क्या महिलाओं को वाइन पीनी चाहिए ? जानें इससे होने वाले फायदे और नुकसान Bihar Chunav 2025: बिहार में महागठबंधन के अंदर रार ‍‍! गठबंधन के सवाल को टाल गए कांग्रेस नेता, कहा - अभी नहीं कर सकते इसका फैसला Bollywood Stories : ‘शोले’ से लेकर ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ तक, बॉलीवुड के वो किस्से जिनके बारे में जानते हैं बस गिने-चुने लोग Success Story: कौन है यह युवक जिसे दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज से मिल रहे ऑफर? इतनी कम उम्र में मिले 2.26 करोड़ Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने बुलाई बड़ी बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बातचीत Bihar Population; बिहार में जन्म दर सबसे अधिक क्यों ? क्या है बढ़ती जनसंख्या के नुकसान और समाधान Four Lane Road :महज 45 मिनट में पूरी होगी राजधानी से इस शहर की दूरी, CM से दिया ख़ास उपहार Life Style: सुबह की यह आदत सफलता में है बड़ी बाधक, जितनी जल्दी हो सके बदल लें Bihar Crime News : नशे का विरोध करना दवा विक्रेता को पड़ा भारी, अपराधी ने सीने में उतारी गोली

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला, महिला उम्मीदवार गिरफ्तार

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला, महिला उम्मीदवार गिरफ्तार

30-Dec-2024 01:12 AM

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने फर्जी एडमिट कार्ड का उपयोग करके फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में भाग लेने की कोशिश की। श्रावस्ती जिले की पुलिस ने शनिवार को ऋचा सिंह नामक महिला को गिरफ्तार किया, जो भर्ती प्रक्रिया के दौरान धोखाधड़ी का सहारा ले रही थी।


लिखित परीक्षा में असफलता के बाद उठाया कदम पुलिस के अनुसार, अगस्त में कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया गया था। श्रावस्ती स्थित भीमगा रिजर्व पुलिस लाइन एक केंद्र था, जहां ऋचा सिंह का नाम पंजीकरण में नहीं था। जब उसने अपना एडमिट कार्ड प्रस्तुत किया, तो जांचकर्ताओं को संदेह हुआ।


फर्जीवाड़े का खुलासा जांच के दौरान यह पाया गया कि एडमिट कार्ड पर जो रोल नंबर था, वह कानपुर के एक पुरुष उम्मीदवार का था। ऋचा सिंह ने मोबाइल एडिटिंग एप्लिकेशन ‘स्वीट स्नैप’ का उपयोग करके फर्जी एडमिट कार्ड तैयार किया और उसमें एक अलग रोल नंबर चिपकाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसके पास से जाली दस्तावेज और एक टैबलेट जब्त किया।


परिवार और दोस्तों से छिपाना चाहती थी असफलता पूछताछ के दौरान ऋचा सिंह ने स्वीकार किया कि वह लिखित परीक्षा में असफल हो गई थी और अपनी असफलता को परिवार और दोस्तों से छिपाने के लिए उसने यह कदम उठाया। उसका उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया के फिजिकल टेस्ट में भाग लेकर यह दिखाना था कि वह प्रक्रिया में शामिल है।


पुलिस की सतर्कता से फर्जीवाड़े का पर्दाफाश एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान हर दस्तावेज की कड़ी जांच की जा रही थी, जिसके कारण यह धोखाधड़ी सामने आई। पुलिस ने सभी उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऋचा सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।