Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका
1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Mar 2022 12:06:46 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जिस नीतीश मॉडल के सहारे नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया जा रहा था उसकी उत्तर प्रदेश में ऐसी दुर्दशा हुई कि पार्टी की इज्जत तार-तार हो गयी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू बीजेपी से 51 सीट मांग रही थी. लेकिन जब बीजेपी ने नोटिस नहीं लिया तो अकेले चुनाव लड़ने के लिए 51 उम्मीदवार नहीं तलाश पायी. दिलचस्प बात ये है कि पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की घोषणा की थी उसमें से कई नामांकन करने से पहले भी भाग खड़े हुए. जो चुनाव मैदान में उतरे उनमें से 80 फीसदी उम्मीदवारों को हजार वोट भी नहीं मिले.
नीतीश मॉडल का ये हश्र
हम आपको उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले जेडीयू के दावों की याद दिला दें. चुनाव से पहले जेडीयू ने बीजेपी से यूपी में सीट छोड़ने की मांग की. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी की दावेदारी उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर है और जेडीयू कोटे से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से पार्टी ने कहा है कि वे बीजेपी तक ये मांग पहुंचा दें. उधर बीजेपी ने जेडीयू की किसी बात को कोई नोटिस नहीं लिया. इसके बाद जेडीयू ने एलान कर दिया कि वह नीतीश मॉडल का उदाहरण पेश कर उत्तर प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन नीतीश मॉडल का जो हश्र हुआ हम उसे बता रहे हैं.
चुनाव से पहले भाग खड़े हुए उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश चुनाव में जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. हमारे पास जेडीयू द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध है. अब जेडीयू और नीतीश मॉडल का हाल देखिये. कई सीटें ऐसी रहीं जहां जेडीयू ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया लेकिन पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन ही नहीं किया. यानि चुनाव से पहले ही जेडीयू का उम्मीदवार भाग खड़ा हुआ. जेडीयू ने गोसाईगंज, बांगरमऊ, प्रतापपुर, ओरैया, भिंगा, भोगिनीपुर जैसे विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने जिन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था उन्होंने नामांकन ही नहीं किया. राबर्ट्सगंज में जेडीयू के उम्मीदवार ने नामांकन करने के बाद उसे वापस ले लिया.
जो मैदान में रहे उनका हाल देखिये
ये तो चुनाव मैदान में उतरने से पहले ही भागने वालों की कहानी थी. अब हम आपको सीधे आंकड़ों के सहारे ये बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में जेडीयू ने जो उम्मीदवार उतारे उनका हाल क्या रहा. जानिये किन विधानसभा क्षेत्रों में जेडीयू के कितना वोट मिला.
सिर्फ पांच उम्मीदवार को एक हजार वोट मिले
जेडीयू का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हाल ये रहा कि पार्टी के सिर्फ पांच उम्मीदवारों को एक हजार वोट मिले. बाकी सभी उम्मीदवार एक हजार से नीचे दम तोड़ गये. जेडीयू की सबसे अच्छी स्थिति सिर्फ एक सीट मल्हानी में रही. दरअसल जेडीयू ने वहां से इनामी मुजरिम रहे कुख्यात धनंजय सिंह को उम्मीदवार बनाया था. बाहुबल के सहारे दो बार सांसद के साथ साथ विधायक रह चुके धनंजय सिंह वैसे तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं लेकिन उनकी छवि के कारण बीजेपी और योगी दोनों ने धनंजय सिंह से पल्ला झाड़ लिया था. ऐसे में धनंजय सिंह ने जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा. वे हारे लेकिन दूसरे स्थान पर रहे.
सारी ताकत झोंकने के बाद ये हाल
दिलचस्प बात ये है कि 100-200 वोटों तक में सिमटने वाली जेडीयू ने उत्तर प्रदेश चुनाव में सब किस्म की ताकत झोंकी थी. बिहार से जेडीयू के मंत्री, विधायक औऱ सांसद प्रचार में जा रहे थे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रचार कर रहे थे. केसी त्यागी मैनेजमेंट देख रहे थे. मजबूत माने जाने वाले उम्मीदवारों को सारी मदद दी जा रही थी. उत्तर प्रदेश जाने वाला जेडीयू का हर नेता ये दावा कर रहा था कि यूपी में नीतीश मॉडल ही काम कर सकता है.
वैसे अंदर की बात ये भी है कि जेडीयू जाति के समीकरण पर भी बहुत यकीन कर रहा था. पार्टी ने एक खास जाति के सबसे ज्यादा उम्मीदवार उतारे थे. उस जाति के प्रभाव वाले क्षेत्रों में ही ज्यादातर उम्मीदवार उतारे गये थे. लेकिन जनता ने सिरे से खारिज कर दिया.