‘यूपी में का बा’ वाली नेहा सिंह बनीं यूपी की बहू, सोशल मिडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल

‘यूपी में का बा’ वाली नेहा सिंह बनीं यूपी की बहू, सोशल मिडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल

DESK: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ भोजपुरी गीत गाकर मशहूर होने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर उत्तर प्रदेश की बहू बन गई है. नेहा सिंह ने 21 जून को अम्बेडकर नगर के रहने वाले हिमांशु सिंह से शादी रचा ली है. नेहा सिंह राठौर और हिमांशु सिंह की शादी समारोह लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में संपन्न हुआ है. 


मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर और हिमांशु सिंह लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे. पिछले साल दोनों के परिवार की सहमति के बाद सगाई हुई थी. दोनों की शादी जून 2021 को होने वाली थी. लेकिन, कोरोना संक्रमण की वजह से शादी की तारीख बढ़ा दी गई थी. 21 जून नेहा और हिमांशु ने शादी कर ली है.


बता दें कि, नेहा सिंह राठौर पहले बिहार और फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आई थी. यूपी चुनाव में उन्होंने ‘यूपी में का बा’ भोजपुरी गीत के जरिये योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष किया था. यू-ट्यूब पर इस गाने के पहले पार्ट को 8 मिलियन से अधिक व्यू मिल चुका है. इसके बाद नेहा ने 'यूपी में का बा' के दो और पार्ट बनाए थे, जिसने व्यू भी मिलियन में हैं.


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी सरकार पर तंज कसने वाली नेहा सिंह राठौर की शादी की खबर सामने आने के बाद सोशल मिडिया यूजर उन्हें ट्रोल करने में जुट गये हैं. लोग पूछ रहे हैं कि जिस योगी सरकार पर नेहा सिंह ने सवाल उठाये, आज उन्हीं के राज्य में शादी रचा ली. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'कई बार इंसान को सोच समझकर चीजों को जज करना चाहिए। अब यही यूपी आपको भाएगा।'