DELHI: केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद बीजेपी के खिलाफ तेवर दिखा रहे चिराग पासवान ने अब फिर नया दांव चला है. चिराग की पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने का एलान कर दिया है. चिराग की पार्टी ने कहा है कि वह उन दो सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी, जो पहले से बीजेपी की सीटिंग सीट रही है. दिलचस्प बात ये भी है कि चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में भी कैंडिडेट उतारे थे. चिराग की पार्टी को तब सिर्फ 0.01 परसेंट वोट मिले थे.
वैसे, पहली दफे केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पिछले चार महीने में चिराग पासवान चार बड़े मसलों पर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के स्टैंड से अलग बयान दे चुके हैं. अब चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी. इन दोनों सीट पर भाजपा के विधायक थे जो पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद बन गए हैं. उनके इस्तीफे की वजह से उप चुनाव हो रहा है.
बीजेपी ने यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है, उनमें ये दोनों सीट शामिल हैं. चिराग की लोजपा-आर केंद्र में एनडीए सरकार में रहते हुए भी यूपी में भाजपा के खिलाफ लड़ेगी. लोजपा (रामविलास) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने कहा है कि पार्टी प्रयागराज जिले की फूलपुर विधानसभा सीट और मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशी देगी.
दिलचस्प बात ये है कि लोजपा(रामविलास) का उत्तर प्रदेश में कोई आधार नहीं रहा है. 2022 के यूपी चुनाव में चिराग की लोजपा-आर भी लड़ी थी. उस चुनाव में चिराग की लोजपा-आर 21 सीट लड़ी थी और सारी सीटों पर जमानत गंवा बैठी. चिराग की पार्टी को सिर्फ 0.01 परसेंट वोट मिला था. इसके बावजूद चिराग पासवान की पार्टी ने उप चुनाव में उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है.
झारखंड में बीजेपी से रार
उधर, चिराग पासवान झारखंड विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी से पंगा लेने के मूड में नजर आ रहे हैं. चिराग की पार्टी ने झारखंड में 11 सीटों पर दावा ठोंका है. वैसे चर्चा ये है कि बीजेपी ने झारखंड में चिराग पासवान को एक सीट ऑफर की है लेकिन वे तीन सीट मांग रहे हैं. गुरूवार को चिराग पासवान और बीजेपी की ओर से झारखंड चुनाव के प्रभारी बनाये गये असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की मुलाकात हुई है. हरियाणा में शपथ ग्रहण के लिए दोनों एक ही चार्टर्ड विमान से गए थे. चर्चा है कि चिराग को सरमा ने एक सीट पर तैयार कर लिया है.