DESK: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS EXAM की तारीख का ऐलान कर दिया है। अब 22 दिसंबर को परीक्षा होगी। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक (10,76,004) अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले तीन दिनों से छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों के आंदोलन के बाद यूपीपीएससी ने छात्रों की मांगें आखिरकार गुरुवार को मान ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर दी। अब पीसीएस की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद यूपीपीएससी को यह फैसला लेना पड़ गया। अब 22 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गयी है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी नोटिस में इस बात का जिक्र है कि सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 जो 2 दिवसों में दिनांक 7 व 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, उसे अब एक दिवस में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षा को दो दिनों में दो शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला लिया था। यूपीपीएससी के इस निर्णय का विरोध करते हुए अभ्यर्थी पहले की तरह एक ही दिन और एक सिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे थे।
इस फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक सड़कों पर उतर आए और ‘वन डे वन एग्जाम’ की मांग पर अड़ गए। छात्रों का कहना था कि लोक सेवा आयोग के नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का तरीका निष्पक्ष नहीं हैं। ऐसे में यूपीपीएससी की परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम खत्म किया जाए।
छात्रों के उग्र होते आंदोलन को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहल की और उनके हस्तक्षेप के बाद यूपीपीएससी ने छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर दिया। पीसीएस प्रीलिम्स 2024 की परीक्षा अब एक दिन में एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी जबकि आरओ/एआरओ की परीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया गया है।