DESK: यूपी का एक निर्दलीय विधायक फर्जी पास बनाकर अपने काफिले के साथ बद्रीनाथ जा रहे थे. इस दौरान ही जांच के दौरान उनको रोका गया. लॉकडाउन तोड़ने को लेकर उत्तराखंड के टिहरी केस दर्ज हुआ है.
योगी के पिता के श्राद्ध कर्म लिए बनवाया पास
यूपी के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट के श्राद्ध कर्म को लेकर पास बनाया था. इसमें जिक्र था कि उनको शामिल होना है. योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था. कोरोना संकट के कारण सीएम योगी खुद अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.
फर्जी काम के लिए बनावाया पास
सीएम योगी के भाई महेंद्र ने किसी भी श्राद्ध कर्म से इनकार किया है. कहा कि यहां पर कोई इस तरह का कार्यक्रम नहीं हो रहा है. जिसके बाद उत्तराखंड के टिहरी में विधायक के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने का केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि विधायक ने 11 लोगों के साथ विधायक अमनमणि त्रिपाठी चमोली पहुंचे. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट का श्राद्ध कर्म में शामिल होने की अनुमति मांगी थी. उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 11 लोगों की अनुमति जारी की थी.
रौब झाड़ते रहे विधायक
तीन गाड़ियों में चमोली पहुंचे अमनमणि त्रिपाठी ने एसडीएम कर्णप्रयाग के साथ बदसलूकी कर दी. इसके बाद गौचर में डॉक्टर और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की और रौब दिखाते रहे. पास जारी करने वालों ने यह भी नहीं पता किया कि योगी के पिता का श्राद्ध कर्म हो रहा है कि नहीं.