यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में मच गई खलबली, मंत्री मौर्य के बाद कई विधायकों ने दिया इस्तीफा

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में मच गई खलबली, मंत्री मौर्य के बाद कई विधायकों ने दिया इस्तीफा

DESK : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी में खलबली मच गई है. अभी खबर आई थी कि यूपी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देकर तुरंत अखिलेश यादव से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. अब कई और विधायकों के इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही है. दो कैबिनेट मंत्री के भी इस्तीफे देने की भी खबर है.


इस्तीफा देने वाले में बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और  कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं. इस समय 6 विधायक स्वार्मी प्रसाद मौर्य के आवास पर मौजूद हैं. इन सबके सपा ज्वाइन करने की चर्चा है. 


वहीं विधायक रोशन लाल ने बीजेपी छोड़ते समय सरकार पर कई आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में उनकी 5 सालों तक की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा.



बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिम्मेदारी दी गई है.