UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी की आंधी, अखिलेश की साइकिल की हवा निकली; लालू के दामाद आगे

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी की आंधी, अखिलेश की साइकिल की हवा निकली; लालू के दामाद आगे

DESK: बिहार की चार सीटों के साथ साथ उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर भी हुए उपचुनाव की मतगणना हो रही है। 9 सीटों पर बीते 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होने वाला है। सुबह 10 बजे तक के रूझानों में बीजेपी की आंधी देखने को मिल रही है जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पिछड़ती दिख रही है।


उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के नतीजों का इंतजार सभी को बेसब्री से हैं। सुबह 10 बजे तक के रूझानों में बीजेपी सात सीटों मंझवा, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, खैर, कुदरकी और गाजियाबाद में आगे चल रही है जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 9 में से केवल दो सीट करहल और सीसामऊ में आगे चल रही है। करहल सीट से लालू प्रसाद यादव के दामाद तेजप्रताप यादव मैदान में सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।


बता दें कि पहले राज्य की 10 विधानसबा सीटों पर उपचुनाव होना था लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट में कानानू पेंच फंसने के कारण इस सीट पर उपचुनाव नहीं हो सका है। सभी 9 सीट लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं जबकि कानपुर की सीसामऊ की सीट सपा के विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद खाली हुई है। सपा विधायक को आगजमी के मामले में सात साल की जेल हुई थी, सात साल की सजा होने के कारण उनकी विधायकी चली गई थी।