दिल्ली छोड़ निकले पूर्वांचल के लोग, UP बॉर्डर पर हालात बेकाबू

दिल्ली छोड़ निकले पूर्वांचल के लोग, UP बॉर्डर पर हालात बेकाबू

DESK : देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अबतक 19 लोगों की मौत हो गई है और 850 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसी बीच देशभर में प्रवासी कामगारों और मजदूरों का पलायन जारी है. कोई पैदल ही अपने घर लौट रहे हैं तो कोई जुगाड़ करके किसी तरीके से अपना घर लौट रहे हैं.  

लॉकडाउन के बीच ही  शनिवार को दिल्ली गाजीपुर इलाके में भारी भीड़ दिखाई दे रही है. दरअसल दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं. ये सभी अपने-अपने घरों को लौट रहे थे लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया  है. जिसके बाद से वहां हालात बेकाबू दिखाई दे रहे हैं. लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. कई लोगों का कहना है कि हमे खबर मिली कि यूपी सरकार सभी मजदूरोंं को घर भेजने के लिए स्पेशल बस चला रही है, इसलिए हमलोग जल्द से जल्द घर जाना चाहते हैं.

वहीं देशभर में पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.  सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. एक वकील के तरफ से जारी की गई याचिका में कहा गया है कि  कोरोना के चलते लॉकडाउन होने से हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ सैंकडों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. इनमें बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और दिव्यांग भी शामिल हैं. उनके पास ना तो रहने की सुविधा है और ना ही खाने पीने व ट्रांसपोर्ट की. इसलिए सुप्रीम कोर्ट देश भर में प्रशासन को आदेश दे कि इन लोंगों को हर जगह शेल्टर होम में रखकर सुविधाएं दी जाएं.