UP और MP के CM ने लॉकडाउन को ठेंगा दिखाया तो वाहवाही, मैंने बांटा मास्क और सेनेटाइजर तो हुआ केस : पप्पू यादव

UP और MP के CM ने लॉकडाउन को ठेंगा दिखाया तो वाहवाही, मैंने बांटा मास्क और सेनेटाइजर तो हुआ केस : पप्पू यादव

PATNA : कोरोना पर लॉकडाउन के बीच जनअधिकार पार्टी के संरक्षक  पप्पू यादव यादव को मास्क और सेनेटाइजर बांटना महंगा पड़ गया। भीड़ जुटा कर मास्क बांट रहे पप्पू यादव और उनके 50 सहयोगियों पर केस दर्ज किया गया है। अब पप्पू यादव ने इस मामले में दो-दो सीएम को लपेटते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मैनें काम किया तो मैं दोषी हूं जबकि सीएम मजमा लगा रहे तो ठीक। पप्पू यादव ने दोनों सीएम का फोटो भी ट्वीट किया है।


पप्पू यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी के सीएम शिवराज सिंह  की फोटो ट्वीट कर लिखा है कि यूपी के मुख्यमंत्री ने PM के लॉकडाउन और कोई रोड पर न निकले की घोषणा को ठेंगा दिखाया तो वाहवाही। एमपी के शिवराज ने CMपद के शपथ ग्रहण एवं विश्वास मत परीक्षण में PM के आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंका।हम लोगों को सेनेटाइजर,मास्क और कोरोना से बचने को साधन देने गए तो मुझ पर मुकदमा।


बता दें कि राजधानी पटना के प्रेमचंद गोलंबर के पास टेंट लगाकर वे मास्क बांट रहे थे। इसी को देखते हुए मंगलवार को कदमकुआं पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने भीड़ को आगाह किया, लेकिन कोई हट नहीं रहा था। जाप के कार्यकर्ता मास्क बांटते रहे। पुलिस इसके बाद सख्ती से पेश आई और सभी को वहां से हटाया।  पप्पू यादव पर कोरोना की इस त्रासदी में लॉकडाउन के बावजूद भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है।