DELHI : देश में कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक 3 के लिए गाइडलाइन जारी कर रहा है। 1 अगस्त से देशभर में अब नई गाइडलाइन के मुताबिक नाइट कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। 5 अगस्त से जिम खोलने का भी आदेश दिया गया है लेकिन पहले की तरह लोगों को अभी भी मास्क लगाना होगा।
केंद्र की तरफ से जारी नई गाइडलाइन में 31 अगस्त तक स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। फिलहाल सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे। स्विमिंग पूल और इंटरटेनमेंट पार्क भी पहले की तरह ही अनलॉक थ्री में बंद रहेंगे।
केंद्र सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के बाद अब यह माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय अनलॉक 3 के दौरान कई अन्य चीजों पर अपनी तरफ से निर्देश जारी कर सकता है।