UNHRC में पाकिस्तान उठाएगा कश्मीर का मुद्दा, पाक को जवाब देने के लिए तैयार है भारत

UNHRC में पाकिस्तान उठाएगा कश्मीर का मुद्दा, पाक को जवाब देने के लिए तैयार है भारत

DESK: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. हर तरफ से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने को तैयार नहीं हैं. UNHRC यानी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान अब कश्मीर का मुद्दा उठाने जा रहा है. UNHRC का सत्र आज से शुरू हो रहा है. पाकिस्तान कश्मीर के मसले पर भारत को UNHRC में घेरना चाहता है. भारत ने भी पाकिस्तान को जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है. ऐसा लगता है कि कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बेइज्जत होना पड़ेगा. भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र महासभा, संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद्, यूरोपियन संसद और अमेरिकी कांग्रेस के साथ लगातार कूटनीतिक संपर्क में है ताकि आर्टिकल 370 हटाए जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान के पक्ष में किसी देश का समर्थन न जाए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ मोर्चाबंदी का अभियान छेड़ रखा है. जिनेवा में 9 से 27 सितंबर तक चलने वाले यूएनएचआरसी सत्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी आर्टिकल-370 का मुद्दा उठाएंगे. पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत ने पूरी तैयारी कल ली है.