बिहार चुनाव : उम्मीदवारों के पास आज जनसंपर्क का आखिरी मौका, शनिवार को 78 सीटों पर वोटिंग

बिहार चुनाव : उम्मीदवारों के पास आज जनसंपर्क का आखिरी मौका, शनिवार को 78 सीटों पर वोटिंग

PATNA : शनिवार को बिहार विधानसभा की बाकी बची 78 सीटों पर अंतिम चरण में मतदान होना है. चुनाव प्रचार का काम गुरुवार की शाम इन सीटों के लिए थम गया था ,लेकिन जनसंपर्क के लिए आज उम्मीदवारों के पास अंतिम मौका है. 78 विधानसभा सीटों के साथ-साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर भी शनिवार को उपचुनाव होगा.

शनिवार को जिन 78 सीटों पर मतदान होना है उनमें कुल 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 1094 पुरुष और 110 महिला उम्मीदवार शामिल है. 78 सीटों पर कुल 2 करोड़ 35 लाख 32 हजार 52 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें एक करोड़ 23 लाख 25 हजार 780 पुरुष और एक करोड़ 12 लाख 5 हजार 378 महिला वोटर शामिल है. 894 थर्ड जेंडर के वोटर भी हैं, जबकि सर्विस वोटरों की संख्या 22 हजार 19 है। 378 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा उम्मीदवार गायघाट विधानसभा सीट पर हैं यहां कुल 31 उम्मीदवार मैदान में है.

 इस चरण में कुल 4 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां सबसे कम प्रत्याशी हैं .ढाका, जोकीहाट, बहादुरगंज और त्रिवेणीगंज में उम्मीदवारों की संख्या 9 है. तीसरे चरण में 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शाम 4:00 बजे तक होगी बाकी सीटों पर शाम 6:00 बजे तक. मतदान होगा जिन सीटों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. उनमें बाल्मीकि नगर, राम नगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीटें शामिल है.