Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Apr 2024 06:22:23 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: लोकसभा चुनाव के बीच अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए इंडिया गठबंधन रांची में एकजुट हुआ। JMM की ओर से प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि जेल का ताला टूटेगा और हेमंत सोरेन जेल से छूटेगा। उन्होंने वहां मौजूद अपने कार्यकर्ताओं से भी ये नारे लगवाये।
कल्पना सोरेन ने इस दौरान मंच से केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं है उस राज्य के मुख्यमंत्री को परेशान किया जा रहा है। बीजेपी वालों ने बड़ी ही चतुराई से लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाए और आंखों में धूल झोंक दिया। बीजेपी ने देश के युवाओं, महिलाओं और आदिवासियों को ठगने का काम किया है। आज देश में विपक्ष की आवाज को कुचलने का काम हो रहा है। देश में आज लोकतंत्र खतरे में है। जब हम अपना हक मांगते है तब हमें जेल में डाल दिया जाता है। मेरे पति हेमंत सोरेन को भी जेल में रखा गया है। वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ भी ऐसा ही किया गया है। लेकिन हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास हैं एक दिन न्याय जरूर मिलेगा। कल्पना सोरेन ने मंच से कहा कि जेल का ताला टूटेगा और हेमंत सोरेन छूटेगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी यही नारे लगवाये।
वही राजद नेता तेजस्वी यादव भी इस रैली में शामिल हुए। मंच को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले 400 पार का नारा लगा रहे हैं। पहले फेज में ही उनका यह नारा फ्लॉप हो गया। बिहार-झारखंड और यूपी में विपक्ष एक होकर मजबूती के साथ लड़ेंगे तो बीजेपी सत्ता में कभी नहीं आ पाएगी। तेजस्वी ने लोगों से कहा कि बीजेपी के झांसे में नहीं आए। हम अकेले ही बिहार में बीजेपी की हवा टाइट कर दिए है। हम अपने हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाकर रख दिए हैं और भाजपा के 30 हेलिकॉप्टर से अकेले लड़ने का काम कर रहे हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस दौरान पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई बल्कि जुमलेबाजी भी की। उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी लेकिन आज तक इसे जमीन पर नहीं उतारा गया। कहां गई वो दो करोड़ नौकरी जिसे देने का वादा उन्होंने देश की जनता से की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि जो कालाधन स्वीस बैंक में जमा है वो लाएंगे और सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए डालेंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि लोगों के खाते में 15 लाख रूपये आज तक नहीं आए लेकिन भाजपा के खाते में चुनावी बॉन्ड के माध्यम से करोड़ों का चंदा जरूर आ गया। तेजस्वी ने लोगों से कहा कि बीजेपी के झांसे में अब नहीं आए अपने विवेक से फैसला लें।
रांची में आयोजित इंडिया गठबंधन की बड़ी रैली में शिबू सोरेन, बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप नेता संजय सिंह और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी मंच पर मौजूद रहे। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत अचानक खराब हो जाने की वजह से वो इस रैली में शामिल नहीं हुए।
वही रैली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से कुर्सियां तोड़ी गई और फेंकी भी गई। इस दौरान केएन त्रिपाठी के विरोध में नारेबाजी करने लगे। बता दें कि केएन त्रिपाठी को कांग्रेस ने चतरा से अपना उम्मीदवार बनाया है। मारपीट की इस घटना में एक कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गया। सिर फटने के बाद उसे आनन फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं को शांत कराया।