पैसा वापस मांगने गए तो मजदूरों ने बच्चा चोरी के आरोप 7 लोगों को पीटा, एक की मौत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Feb 2020 10:01:37 PM IST

पैसा वापस मांगने गए तो मजदूरों ने बच्चा चोरी के आरोप 7 लोगों को पीटा, एक की मौत

- फ़ोटो

DESK: बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने सात लोगों को बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें  एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है. भीड़ ने युवकों की दो कारों में तोड़फोड़ कर दी है. घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन के पास की है. 

खेत मालिक पैसा मांगने गए थे मजदूरों के पास

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित उज्जैन जिले के लिंबी पिपलिया गांव के रहने वाले हैं. वे सभी मजदूरों से अपना एडवांस रुपया लेने गांव पहुंचे थे. लेकिन मजदूरों ने पैसा नहीं देने का तय कर लिया था और बच्चा चोरी का आरोप लगाकर सभी पर हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया-पैसे लेने का है विवाद

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो कार से 5 से 7 लोग आए थे. कार सवारों ने मजदूरों को एडवांस पैसे दिए थे. मजदूरों ने मजदूरी नहीं की थी और यह वापस गांव लौट आए. लेकिन पैसे देने वालों ने आकर कहा कि पैसा दें दो. इसको लेकर मजदूरों की ओर से ग्रामीणों ने पत्थरबाजी करने लगे और मारपीट करने लगे. इस घटना में एक की मौत हो गई है.