महाराष्ट्र में गिरी MVA सरकार, उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र में गिरी MVA सरकार, उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा

DESK: महाराष्ट्र के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से आज इस्तीफा दे दिया है। फ्लोर टेस्ट से पहले उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान किया।  इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश दिया था कि 30 जून को ही महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। 


एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 से अधिक शिवसैनिक विधायकों के बागी हो जाने के बाद उद्धव सरकार मुश्किल में थी और उसका फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करना असंभव माना जा रहा था। ऐसे में उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर LIVE आकर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ-साथ विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी है। वे अब राज्यपाल से मिलने राजभवन जाएंगे।