MUMABI : देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसी बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे के ऊपर करना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
हालांकि तेजस ठाकरे पिछले कुछ दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकले हैं और ना ही अपने सुरक्षाकर्मियों के सीधे संपर्क में आए हैं. बावजूद इसके एहतियातन उनको होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. तेजस ठाकरे की सुरक्षा में तैनात जो 2 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं, उनको मरोल और कलीना के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
इसके पहले उद्धव ठाकरे की सुरक्षा और उनके आवास के हाउस गार्ड भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, हालांकि बाद में इलाज के बाद सभी नेगेटिव हो गए हैं. लेकिन महाराष्ट्र में संक्रमण की बेतहाशा रफ्तार के बीच हर आम और खास कोरोना की जद में है.