MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए
1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Sun, 08 Jan 2023 04:16:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कब क्या कहेंगे और कब क्या करेंगे ये बता पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। जीतन राम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के मामले में फिर यही बात साबित हुई है। दानिश रिजवान एक आदिवासी महिला को गोली मारने के मामले में फंसे हैं। दो दिन पहले जीतन राम मांझी ने कहा था कि उनका दानिश निर्दोष है और उसे पूरी तरह से गलत मामले में फंसाया गया है। आज जीतन राम मांझी ने दानिश रिजवान को पार्टी से ही बाहर निकाल दिया।
जीतन राम मांझी की पार्टी में दानिश रिजवान दो पद संभाल रहे थे। मांझी ने दानिश रिजवान को हम पार्टी का राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बना रखा था। आज हम पार्टी की ओर से एलान किया गया कि दानिश रिजवान को पार्टी के सारे पदों से हटा दिया गया है। हम पार्टी ने राजेश कुमार पांडेय को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और श्याम सुंदर शरण को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाया है।
हम पार्टी के नये मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने मीडिया को बताया कि दानिश रिजवान को पार्टी से निकाल दिया गया है। चूंकि उनके खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगे हैं इसलिए पार्टी ने उन्हें बाहर निकाल दिया है। दानिश रिजवान का अब हम पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। हां, अगर कोर्ट उन्हें इस मामले में बरी कर देती है तो फिर हम पार्टी उन्हें वापस लेने पर विचार करेगी।
मांझी का यू टर्न
बता दें कि गुरूवार को जीतन राम मांझी ने कहा था कि दानिश रिजवान को गलत मामले में फंसाया गया है. मांझी ने कहा था कि उनका दानिश रिजवान निर्दोष है. जिस महिला ने दानिश पर गोली मारने का आरोप लगाया है वह पहले भी कई लोगों को फंसा चुकी है. उसने ही दानिश को झूठे मामले में फंसाया है. लेकिन दो दिन बाद ही मांझी ने दानिश रिजवान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बता दें कि हम के नेता दानिश रिजवान पर रांची में एक आदिवासी महिला सुषमा बड़ाइक को गोली मारने का आरोप है. पिछले महीने रांची में सुषमा बड़ाइक को दो गोलियां मारी गयी थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसे गोली मारने वाला दानिश रिजवान है. इसके बाद तीन दिन पहले रांची पुलिस की टीम ने आरा से दानिश रिजवान को धर दबोचा था. पुलिस ने दानिश के साले को भी उठाया है. रांची पुलिस के मुताबिक उसकी छानबीन में पता चला है कि दानिश रिजवान ने अपने साले को सुषमा बड़ाइक की हत्या की सुपारी दी थी. सुषमा बड़ाइक ने कुछ महीने पहले दानिश रिजवान पर रेप का केस दर्ज कराया था. इसके बाद दानिश ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.