1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 21 Jul 2019 01:23:53 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: कटिहार से बड़ी खबर आ रही है जहां नदी में नहाने के दौरान दो युवक की डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मनिया कमला बांध की धारा में दोनों युवक की डूबकर मौत हो गई. मुफ्फसिल थाना इलाके के रामनगर मोहल्ला के तीन लड़के नदी में नहाने गए थे. वहीं नहाने के दौरान तीनों युवक नदी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने 1 युवक को बचा लिया लेकिन 2 युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया है. इस हादसे के बाद घर में कोहराम मचा है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी है. कटिहार से श्याम की रिपोर्ट