ट्विटर पर काफ़ी देर से ट्रेंड कर रहा है : उड़ता बिहार-मरता भूमिहार, जानिये क्या है मामला

ट्विटर पर काफ़ी देर से ट्रेंड कर रहा है : उड़ता बिहार-मरता भूमिहार, जानिये क्या है मामला

PATNA : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आज दिन भर बिहार का मसला ट्रेंड करता रहा. इंडिया के टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा उड़ता बिहार मरता-भूमिहार. जानिये क्या है मामला.


क्यों ट्रेंड करता रहा उड़ता बिहर मरता-भूमिहार
दरअसल मामला गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में कल हुई सामूहिक हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. कोंच थाने के सेन्दुआरी गाँव में कल दोपहर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इस गोलीबारी में दो और लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं. हत्यारों ने बेख़ौफ़ होकर दिन दहाड़े गोलीबारी की और फिर हत्या की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने.


जेडीयू नेता ने घटना को दिया अंजाम
बिहार के पुराने दौर को याद दिला देने वाले इस घटना को बिहार के सत्तारूढ़ जेडीयू के नेता राकेश यादव ने अंजाम दिया. कोंच बाज़ार में कल राकेश यादव की कुछ लोगों से झड़प हुई. उसके बाद राकेश यादव और उसके गुर्गे हथियार से लैस होकर आ पहुँचे और ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी. पीड़ित पक्ष का कहना है कि राकेश यादव को स्थानीय थाना का संरक्षण हासिल है. दो दिन पहले ही राकेश यादव ने अपने घर पर पार्टी दी थी जिसमें थाने के लोगों ने लज़ीज़ खाने का लुफ्त उठाया था.



नाराज़ लोगों  ने ट्विटर पर जताया आक्रोश
इस घटना के बाद नाराज़ लोगों ने ट्विटर पर जमकर आक्रोश निकाला. घटना के शिकार बने लोग भूमिहार जाति के हैं. लिहाज़ा लोगों ने उडता बिहार-मरता भूमिहार ट्रेंड कराया. लोगों ने कहा कि नीतीश राज की हालत भी पुरानी सरकार की तरह हो गयी है. लोगों का आरोप है कि सत्ता के संरक्षण में ही इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने वाला राकेश यादव जेडीयू के एक प्रमुख नेता का बेहद करीबी है. लिहाज़ा उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई में गड़बड़ी की जा सकती है.