DESK : भारत के उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल को ट्विटर ने वापस वेरिफाइड कर दिया है. यानी उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक वापस आ गया है. बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के मामले में सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर ने अब यूटर्न ले लिया है. उपराष्ट्रपि वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस लौट आया है, क्योंकि ट्विटर ने वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से वैरिफाइड ब्लू टिक हटाने के बाद अब उसे दोबारा बहाल कर दिया है.
बता दें कि भारत सरकार की नई गाइडलाइन को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच हालिया दिनों में विवाद बढ़ा है. नई गाइडलाइन को अभी तक ट्विटर ने अपनी रजामंदी नहीं दी है. वहीं, कुछ दिन पहले ही कंटेंट फिल्टरिंग को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम के दफ्तर पर छापेमारी की थी.
हाल ही में सूत्रों के हवाले से पता चला था कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने एक बार फिर वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है, जिसके जरिए अब यूजर्स फिर से ब्लू टिक के लिए अप्लाई कर पाएंगे. ट्विटर ने इस प्रोसेस को पिछले तीन साल से रोका हुआ था. 2017 में इस प्रोसेस पर आम लोगों के लिए उस समय रोक लगा दी गई थी, जब ट्विटर के वेरिफिकेशन प्रोगाम को भ्रमित बताते हुए इसकी आलोचना होने लगी थी. आने वाले हफ्तों में अब यह फिर से शुरू होने जा रहा है.