तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर CM नीतीश पर बोला हमला, ‘आंखों का तारा होने के कारण भ्रष्ट IAS अधिकारी की नहीं हुई गिरफ्तारी’

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर CM नीतीश पर बोला हमला, ‘आंखों का तारा होने के कारण भ्रष्ट IAS अधिकारी की नहीं हुई गिरफ्तारी’

DESK: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. सृजन घोटाले के बहाने तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरने की कोशिश की है. तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिये नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आंखों का तारा भ्रष्ट IAS अधिकारी केपी रमैया 3000 करोड़ के सृजन घोटाले में संलिप्त है. बिहार महादलित विकास मिशन के CEO के मात्र 25 दिनों के कार्यकाल में इन्होंने करोड़ों को ग़बन किया. ईनामस्वरुप CM साहब ने उन्हें VRS देकर 2014 का लोकसभा चुनाव लड़वाया.' अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, 'अनेक घोटालों में लिप्त भ्रष्ट अधिकारी केपी रमैया को नीतीश कुमार की जदयू पुलिस कभी गिरफ़्तार नहीं कर सकी. इनकी ज़मानत पर मीडिया में ख़बरें छप रही है. इस रिटायर्ड अधिकारी में ऐसा क्या है जिसके काले कारनामों को छिपाने में CM व्यक्तिगत रुचि ले रहे है. क्या कहीं ना कहीं डर है कि वो...?'