ट्रक पलटने से 13 मजदूरों की दर्दनाक मौत, बिहार और यूपी के रहने वाले थे सभी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Aug 2021 04:29:09 PM IST

ट्रक पलटने से 13 मजदूरों की दर्दनाक मौत, बिहार और यूपी के रहने वाले थे सभी

- फ़ोटो

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है जहां सरिया से भरी ट्रक के पलट जाने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। सभी मृतक बिहार और यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो महाराष्ट्र में मजदूरी के लिए आए थे। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 


महाराष्ट्र के बुलढाणा में उस वक्त बड़ा हादसा हुआ जब सिंधखेड़ाजा में आज दोपहर करीब दो बजे सरिया लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पर कुल 16 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक पर सरिया रखा हुआ था जो ओवरलोडिंग के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। ट्रक में दबने से 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि अन्य की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। कुल 13 मजदूरों की मौत की सूचना आ रही है। बताया यह भी जा रहा है कि सभी मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। जिनकी पहचान की जा रही है।