त्रिवेणीगंज अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक पर 13 साल की नाबालिग ने लगाया गंभीर आरोप, डीएम से की शिकायत

त्रिवेणीगंज अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक पर 13 साल की नाबालिग ने लगाया गंभीर आरोप, डीएम से की शिकायत

SUPAUL: सुपौल जिले का त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। एक बार फिर यह अस्पताल चर्चा में आ गया है। इस अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. इन्द्रदेव यादव पर एक 13 साल की नाबालिग लड़की ने गंभीर आरोप लगाया है। इलाज के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने सुपौल डीएम को लिखित शिकायत की। पीड़िता की शिकायत के बाद डीएम ने सुपौल एसपी और सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 


पीड़िता ने अपने लिखित शिकायत में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. इंद्रदेव यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि मामला 15 सितंबर 2023 का है जब उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा। जिसके बाद वो इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर इंद्रदेव यादव ने चेकअप के लिए बेड पर लिटाया और छेड़छाड़ करने लगा। 


पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर उसके साथ गलत हरकत करने लगा जिसके बाद वो वहां से किसी तरह भागी। पीड़िता ने अपने लिखित आवेदन में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. इंद्रदेव यादव पर कई संगीन आरोप लगाया और सुपौल डीएम से उचित कार्रवाई किये जाने की अपील की। जिसके बाद अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर इंद्रदेव यादव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह के किसी भी मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। 


बता दें कि अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक पर इस तरह के आरोप कोई नया नहीं है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इनके अश्लील हरकत का एक वीडियो वायरल हो चुका है और अब नाबालिग ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस बात की लिखित शिकायत खुद डीएम से की है। पीड़िता के आवेदन देने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया है। हालांकि अभी तक मामले की जांच शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि गठित जांच टीम कब तक जांच कर पाती है और आरोपी डॉक्टर पर क्या कार्रवाई कर पाती है।