DESK : बड़ी खबर यूपी के हरदोई से सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या ईंट-पत्थर से कूचकर कर दी गई. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला टड़ियावां थाना इलाके के कुआंमऊ का है, जहां एक महिला और पुरुष की हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के तीन लोगों का पहले गला दबाया गया और फिस उसके बाद पहचान छुपाने के नियत से सभी के चेहरों को ईंट-पत्थरों से कूच दिया गया.
ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस जमीन विवाद में हत्या बता रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.