PATNA : राजधानी पटना की सड़कों अब यदि आप बार-बार ट्रैफिक नियमों उल्लघंन करते हैं तो सावधान हो जाएं। ट्रैफिक पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसे लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस एसपी अपराजित लोहान ने आधिकारिक पुष्टि की है।
एसपी ने बातचीत में बताया कि इस लिस्ट में अधिकतर ऐसे लोग हैं, जिनके खिलाफ बीते छह महीने में 5 बार चालान हुए हैं। इसमें अधिकतर बिना हेल्मट को लेकर चालान है। उन्होंने आगे बताया कि उनके लाइसेंस रद्द करने के लिए डीटीओ कार्यालय को सूचित किया गया है। उन लोगों के खिलाप आगे की जो भी कार्रवाई होगी वह डीटीओ कार्यालय से होगी।
इसके आगे उन्होंने बताया कि बीते छह माह में देखा गया है कि पांच हजार से अधिक लोग बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन कर रहे थे। ऐसे लोगों की पहचान की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने बीते 6 महीनों में बार बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 5,591 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि ये लोग बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करते हैं। यह कार्रवाई इसलिए की गई है ताकि वे समझें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
जानकारी के अनुसार, पटना में बड़ी संख्या में गाड़ी की कागजात में मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं है। अब इसको लेकर भी ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है. जुर्माना लगाने की तैयारी में है। यदि आपका फोन नंबर गाड़ी के कागजात से लिंक नहीं है तो आप परिवहन सेवा पोर्टल के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। साथ ही वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड में आधार कार्ड को लिंक करने और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए परिवहन विभाग ने क्यूआर कोड स्कैन करने की भी सुविधा दी है।