DESK: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रही है, जहां ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस हादसे में बिल्डिंग के पास खड़ा ट्रक भी उसकी चपेट में आ गया और मलबे में दब गया है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अबतक 13 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हादसा के पीछे का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की है।