BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 22 Dec 2024 08:10:55 AM IST
- फ़ोटो
Transportation Corruption : मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त की छापेमारी में परिवहन के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों पर कुबेर का खजाना मिला है। 24 घंटे से अधिक समय तक चली लोकायुक्त की छापामारी समाप्त हो चुकी है। लोकायुक्त के मुताबिक तलाशी में 234 किलो चांदी और 52 किलो सोना मिला है। इसके अलावा 30 लाख रुपये का घरेलू सामान व 2.72 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।जानकारी के मुताबिक आठ करोड़ रुपये की चल संपत्ति का भी पता चला है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी शर्मा की संपत्ति हो सकती है। परिवहन के पूर्व सिपाही के ठिकानों से कुबेर का खजाना मिलने की खबर जंगल में आग की फैल गई है.
बिहार के परिवहन में भी हैं बड़े-बड़े धनकुबेर....
वैसे...सिर्फ सौरभ शर्मा ही नहीं, हर राज्यों में परिवहन का अदना सा कर्मी हो या अधिकारी, करोड़ों-करोड़ का मालिक बन बैठा है. बिहार की बात कर लें तो यहां भी परिवहन विभाग में भारी भ्रष्टाचार है. परिवहन के कई मोटरयान निरीक्षक, दारोगा,सिपाही मालामाल होकर बैठे हैं. पत्नी-रिश्तेदारों के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित कर सरकार से छुपाए हुए हैं. पिछले कुछ वर्षों में निगरानी-आर्थिक अपराध इकाई ने परिवहन विभाग के कई धनकुबेरों को बेनकाब किया है. हालांकि अभी भी कई मछलियां संपत्ति अर्जित कर उसे दबाकर कर बैठी हैं. आज भी इक्के-दुक्के मोटरयान निरीक्षक व अन्य परिवहन सेवक हैं, जो घरेलू पत्नी को कामकाजी बताकर उनके नाम पर संपत्ति अर्जित की और सरकार से छुपाए बैठे हैं. बिहार के वैसे परिवहन धनकुबेरों की एक-एक कर पोल खोलेंगे.
शर्मा जी को अनुकंपा से मिली थी नौकरी
जानकारी के मुताबिक, 2015 में सौरभ शर्मा के पिता का निधन हुआ था। इसके बाद अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी मिली थी। वह परिवहन का सिपाही बना। मगर 2022 में उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और रीयल एस्टेट के कारोबार से जुड़ गया। बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग में तैनाती के दौरान उसकी कुछ मंत्रियों से करीबी भी रही है। हालांकि बाद में उसने इस्तीफा दे दिया। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि उस कार्रवाई का डर सताने लगा था.
छापेमारी के बीच ही भोपाल के जंगल में आयकर विभाग को एक लावारिस कार मिली थी. शीशे तोड़ने और गेट खोलने के बाद अधिकारियों को होश उड़ गए। कार में नोटों की गड्डियां रखी थीं। एक बैग सोने के बिस्किट से भरा था। कुल 54 बिस्किट मिले हैं। कार में आरटीओ लिखा था। कहा जा रहा है कि यह कार सौरभ शर्मा के करीबी चेतन सिंह गौर की बताई जा रही है। सोने की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।