ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CM नीतीश ने पत्रकारों की पेंशन राशि ढाई गुना बढ़ा दिया, अब हर महीने इतना पैसा मिलेगा, जानें.... Bihar News: CSP संचालक से 5 लाख लूट गन्ने के खेत में छिपे अपराधी, पुलिस ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद फ़िल्मी अंदाज में करवाया सरेंडर Bihar Electricity: सिर्फ मकान मालिकों को ही नहीं किराएदारों को भी मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ, बस करना होगा ये काम Bihar Weather: बिहार में आज इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट RJD अध्यक्ष बनने के 20 दिन बाद लालू यादव ने बनाई अपनी टीम: इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

Transport Corruption: कैसे धनकुबेर बना परिवहन का पूर्व सिपाही ? 234KG चांदी- 52 KG गोल्ड व करोड़ों रू बरामद, बिहार परिवहन में भी हैं कई बड़े धनकुबेर....संपत्ति दबाकर बैठे हैं

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 22 Dec 2024 08:10:55 AM IST

Transport Corruption: कैसे धनकुबेर बना परिवहन का पूर्व सिपाही ? 234KG चांदी- 52 KG गोल्ड व करोड़ों रू बरामद, बिहार परिवहन में भी हैं कई बड़े धनकुबेर....संपत्ति दबाकर बैठे हैं

- फ़ोटो

Transportation Corruption : मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त की छापेमारी में परिवहन के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों पर कुबेर का खजाना मिला है। 24 घंटे से अधिक समय तक चली लोकायुक्त की छापामारी समाप्त हो चुकी है। लोकायुक्त के मुताबिक तलाशी में 234 किलो चांदी और 52 किलो सोना मिला है। इसके अलावा 30 लाख रुपये का घरेलू सामान व 2.72 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।जानकारी के मुताबिक आठ करोड़ रुपये की चल संपत्ति का भी पता चला है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी शर्मा की संपत्ति हो सकती है। परिवहन के पूर्व सिपाही के ठिकानों से कुबेर का खजाना मिलने की खबर जंगल में आग की फैल गई है.

बिहार के परिवहन में भी हैं बड़े-बड़े धनकुबेर....

वैसे...सिर्फ सौरभ शर्मा ही नहीं, हर राज्यों में परिवहन का अदना सा कर्मी हो या अधिकारी, करोड़ों-करोड़ का मालिक बन बैठा है. बिहार की बात कर लें तो यहां भी परिवहन विभाग में भारी भ्रष्टाचार है. परिवहन के कई मोटरयान निरीक्षक, दारोगा,सिपाही मालामाल होकर बैठे हैं. पत्नी-रिश्तेदारों के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित कर सरकार से छुपाए हुए हैं. पिछले कुछ वर्षों में निगरानी-आर्थिक अपराध इकाई ने परिवहन विभाग के कई धनकुबेरों को बेनकाब किया है. हालांकि अभी भी कई मछलियां संपत्ति अर्जित कर उसे दबाकर कर बैठी हैं. आज भी इक्के-दुक्के मोटरयान निरीक्षक व अन्य परिवहन सेवक हैं, जो घरेलू पत्नी को कामकाजी बताकर उनके नाम पर संपत्ति अर्जित की और सरकार से छुपाए बैठे हैं. बिहार के वैसे परिवहन धनकुबेरों की एक-एक कर पोल खोलेंगे.  

शर्मा जी को अनुकंपा से मिली थी नौकरी

जानकारी के मुताबिक, 2015 में सौरभ शर्मा के पिता का निधन हुआ था। इसके बाद अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी मिली थी। वह परिवहन का सिपाही बना। मगर 2022 में उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और रीयल एस्टेट के कारोबार से जुड़ गया। बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग में तैनाती के दौरान उसकी कुछ मंत्रियों से करीबी भी रही है। हालांकि बाद में उसने इस्तीफा दे दिया। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि उस कार्रवाई का डर सताने लगा था.

छापेमारी के बीच ही भोपाल के जंगल में आयकर विभाग को एक लावारिस कार मिली थी. शीशे तोड़ने और गेट खोलने के बाद अधिकारियों को होश उड़ गए। कार में नोटों की गड्डियां रखी थीं। एक बैग सोने के बिस्किट से भरा था। कुल 54 बिस्किट मिले हैं। कार में आरटीओ लिखा था। कहा जा रहा है कि यह कार सौरभ शर्मा के करीबी चेतन सिंह गौर की बताई जा रही है। सोने की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।