DESK: मालगाड़ी से कटकर चार लोगों की मौत हो गई है. जिससे बाद पुलिस सुसाइड और घटना के बीच उलझी हुई है. यह घटना यूपी के चंदौली जिले की है.
ड्राइवर ने दी जानकारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जगदीश सराय हिनौता गांव ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत की जानकारी मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे के अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना और एसपी हेमंत कुटियाल घटनास्थल पर पहुंचे. शवों को विशेष ट्रेन में रखकर चंदौली-मंझवार स्टेशन पहुंचाया गया.
टूटे मोबाइल को छोड़कर नहीं मिला कोई साक्ष्य
पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी है, लेकिन ट्रैक मृतकों के पास से कोई कागजात बरामद नहीं हुआ है. जिससे चारों की पहचान हो सके. पुलिस को सिर्फ टूटे हुए मोबाइल बरामद हुआ है. सिम कार्ड से पुलिस पहचान में जुटी है. मृतकों में पुरूष, महिला और 2 नाबालिग लड़की है. सदर कोतवाल गोपाल गुप्ता ने बताया कि शव के समीप मोबाइल बरामद हुआ है. हालांकि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में सिम निकालकर ट्रेस किया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही औरंगाबाद में घर जा रहे 15 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी.