TATANAGAR : सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करना एक दंडनीय अपराध है। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से यातायात की साधनों में शामिल प्लेन और रेल से जुड़ी इस तरह की खबरें सामने आ रही है, जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। इसके साथ ही लोगों को यात्री अब काफी सहम कर अपनी यात्रा भी प्लान कर रहे हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला टाटा -कटिहार ट्रेन में निकल कर सामने आया है। जहां लड़कियों की एक टोली द्वारा रात भर गांजा और सिगरेट पीने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, टाटा -कटिहार ट्रेन में कुछ लड़कियों की टोली सवार हुई। इसके कुछ ही देर बाद ये लोग ट्रेन के अंदर सिगेरट और गांजा पीने लगी। लोगों के बार - बार मना करने के बाद भी ये लड़कियां अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। जिसके बाद उस ट्रेन में सवार एक यात्री द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर डाल दिया गया। यह वीडियो दावा किया गया कि युवती आसनसोल में ट्रेन में सवार हुई और पूरी रात मारिजुआना और सिगरेट पीते नजर आयी। इसके बाद अब इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने भी मामले की जांच कर जुर्माना लगाने को कहा है। वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने शेयर किया है।
बता दें कि, सोशल मीडिया में ट्रेन में एक युवती के सिगरेट पीने का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया। इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग किया था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर जुर्माना लगाने को कहा है।
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की ओर से भी जवाब आया है। इसमें कहा गया कि कि ट्रेन से यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा होने पर 139 पर डायल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं, रेलवे ने यात्रा का विवरण देने के साथ पीएनआर, ट्रेन और मोबाइल नंबर भी शेयर किया है।