PATNA : लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. देश में लॉकडाउन 4.0 को लागू किया गया है. देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक लागू रहेगा. लॉकडाउन का समय बढ़ते ही प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य पहुंचाने की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लिए हजारों “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाई गई हैं. जिससे लगभग लाखों प्रवासी मजदूर अपने घर लौटे हैं. मंगलवार को भी देश के विभिन्न राज्यों से 53 ट्रेनें बिहार आएंगी. उम्मीद है कि लगभग 64 हजार प्रवासी मजदूर अपने घर लौटेंगे.
यूपी और बंगाल के लिए 800 ट्रेनों को हरी झंडी
यूपी और पश्चिम बंगाल के लिए 800 श्रमिक ट्रेनों के लिए हरी झंडी दी गई है. इसका परिचालन जल्द ही किया जायेगा. रेल मंत्री ने जानकारी दी कि कामगारों को वापस घर लाने के लिए अब तक 1,034 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है जिसमें से 106 ट्रेन संचालित हुई हैं. देश भर में चली कुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से लगभग 80% ट्रेन इन उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलाई गई हैं. ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सोमवार को 53 ट्रेनें आएंगी. भारतीय रेल देशभर में रेलवे से जुड़े सभी जिलों से श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों के संचालन के लिए तैयार है. भारतीय रेल एक दिन में लगभग 300 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने में सक्षम है, लेकिन वर्तमान में इसका आधे से भी कम उपयोग किया जा रहा है. पूरी क्षमता के साथ रेलमार्गों के परिचालन से देश भर में उन प्रवासियों को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की जा सकेगी जो अपने गृह राज्यों को वापस जाना चाहते हैं. भारतीय रेल जिलों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार विशेष श्रमिक रेलगाड़ियां चलाने के लिए भी तैयार है.
लॉकडाउन 4.0 में बंद रहेंगी पैसेंजर ट्रेनें
लॉकडाउन 4.0 के दौरान भी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा और सिर्फ श्रमिक ट्रेन, स्पेशल ट्रेन और मालगाड़ियों का ही संचालन होगा. केंद्र ने भी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर खाना-पानी और जरूरी राहत सेवा के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं. इसी बीच, दिल्ली सरकार ने, प्रवासी मजदूरों और लोगों को उनके घर वापस पहुंचाने के लिए ट्रेन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूर और लोग अपने राज्यों में जाने के लिए इस लिंक https://epass.jantasamvad.org/train/passenger/ पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए कहा, दिल्ली सरकार ने अभी तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए दिल्ली में फंसे 35,000 प्रवासियों को उनके राज्य में भेजा है.
दिल्ली से आने के लिए यहां क्लिक करें
मुफ्त में मिलेगा भोजन और पानी
एक बार प्रत्येक जिले से अपने गृह राज्यों में वापस जाने के इच्छुक प्रवासियों की जानकारी उपलब्ध कराये जाने के बाद, भारतीय रेल रेलगाड़ियों के संचालन में मदद के लिए आगे की कार्यवाही कर सकता है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, गोवा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार जैसे विभिन्न राज्यों से चलाया जा रहा है. इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में, ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों की उचित जांच सुनिश्चित की जाती है. यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जाता है.
मंगलवार को बिहार आनेवाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट -